रायपुरः धान खरीदी बोनस के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई. यह बैठक कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में रखी गई. बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी को छत्तीसगढ़ के कोयला से, बॉक्साइट से आयरन ओर से,सीमेंट से, बिजली से पानी से वनोपज से तो प्यार है लेकिन छत्तीसगढ़ के मेहनतकश किसानों के खून पसीने से उपजे धान को लेने से इंकार है.
'किसानों की मेहनत का नहीं हुआ सम्मान तो हो सकती है आर्थिक नाकेबंदी' - raipur news
कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में धान खरीदी बोनस के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई.
किसानों की मेहनत का नहीं हुआ सम्मान तो हो सकती है आर्थिक नाकेबंदी
मरकाम ने कहा कि अगर मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के किसानों के मेहनत का सम्मान नहीं किया तो मजबूरन सभी छत्तीसगढ़ियों को आर्थिक नाकेबंदी के लिए बाध्य होना पड़ेगा. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष हैं, वे जो भी फैसला लेंगे, हम कार्यकर्ता होने के नाते उसे मांनेंगे.
Last Updated : Nov 7, 2019, 3:24 PM IST