रायपुर: छत्तीसगढ़ के वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सरकार ने जनता के हितों की रक्षा की है. मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था किसानों के आस-पास घूमती है. बजट में किसानों के लिए प्रावधान किया गया है.
बजट में सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के हितों की रक्षा की: मरकाम - chhattisgarh budget 2020
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बजट में सरकार ने जनता के हितों की रक्षा की है और सभी वर्गों का ध्यान रखा है.
छत्तीसगढ़ बजट 2020-21
मोहन मरकाम ने कहा कि बजट में किसानों के लिए न्याय योजना के तहत 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. मरकाम ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन को भी सरकार का अच्छा फैसला बताया. उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखा गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना पिटारा खोल दिया है. कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवा समेत अन्य वर्गों को बजट से कुछ न कुछ मिला है.