छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'आगामी निकाय और उपचुनाव पर नजर, इलेक्शन के पहले घोषित होगी नई कार्यकारिणी' - दंतेवाड़ा

मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर पहली प्रेस वार्ता की और आगे की रणनीति के बारे में बताया. मोहन मरकाम ने कहा कि आगामी उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती हैं.

आगामी निकाय और उपचुनाव पर बोले मरकाम

By

Published : Jul 1, 2019, 3:41 PM IST

रायपुर:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मोहन मरकाम एक्शन मोड पर हैं. मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर पहली प्रेस वार्ता की और आगे की रणनीति के बारे में बताया. मोहन मरकाम ने कहा कि आगामी उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती हैं. इसके अलावा उन्होंने चुनाव के पहले नई कार्यकारिणी घोषित किए जाने की बात भी कही.

इलेक्शन के पहले घोषित होगी नई कार्यकारिणी

मोहन मरकाम ने कहा कि आने वाले दिनों में बस्तर संभाग की दंतेवाड़ा और चित्रकूट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव भी हैं. मरकाम ने कहा कि दोनों उनके लिए चुनौती हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले नई कार्यकारिणी तैयार कर ली जाएगी. इसमें सभी वरिष्ठ नेताओं से पूछ कर उनके मार्गदर्शन में नियुक्तियां की जाएंगी.

5 दिन का बस्तर दौरा
मकराम ने बताया कि मंगलवार से वे 5 दिन बस्तर दौरे पर रहेंगे. मंगलवार को वे अपने चुनावी अभियान की शुरुआत दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन कर करेंगे. इसके बाद भी दंतेवाड़ा में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. बाद में चित्रकूट जाकर वहां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे.

कांग्रेस के पदाधिकारियों में कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हुई है. मरकाम के लिए उपचुनाव और नगरी निकाय चुनाव में तालमेल बैठाना भी काफी टेढ़ी खीर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details