छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोहन मरकाम ने दी अहमद पटेल को श्रद्धांजलि, कहा-3 दिन तक झुका रहेगा पार्टी का झंडा - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अहमद पटेल को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के साथ है.

many-congress-leaders-including-mohan-markam-paid-tribute-to-ahmed-patel-in-raipur
मोहन मरकाम ने अहमद पटेल को श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 25, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 4:42 PM IST

रायपुर: कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का कोरोना वायरस से निधन हो गया. इसी के तहत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यालयों में श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी अहमद पटेल को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहे. उनके साथ वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी और कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने अहमद पटेल को याद करते हुए इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत देने की भगवान से कामना की है.

मोहन मरकाम ने अहमद पटेल को श्रद्धांजलि

सीनियर कांग्रेस लीडर अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुआ था कोरोना
मोहन मरकाम ने कहा कि अहमद पटेल ने कभी भी अपने मूल्यों और सिद्धांतों से सौदा नहीं किया. हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहने वाले नेता आज हमारे बीच नहीं रहे. कांग्रेस पार्टी के लिए यह अपूर्ण क्षति है. दुख की घड़ी में परिवारजनों को ईश्वर इस दुख को सहने की हिम्मत दे. इस दुख की घड़ी में पूरे कांग्रेस जन परिवार के साथ है. मरकाम ने कहा कि 3 दिनों तक पार्टी का झंडा झुका रहेगा.

कांग्रेस के वफादार, मददगार और रणनीतिकार...ऐसे थे 'अहमद भाई'

3 बार रहे लोकसभा सदस्य

71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं. पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे. हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे. वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.

Last Updated : Nov 25, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details