रायपुर:कोंडागांव विधायक और पीसीसी चीफ रहे मोहन मरकाम आज छत्तीसगढ़ में मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. गुरुवार को शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद मरकाम को मंत्री बनाया जा रहा है. मंत्री पद देने के लेकर मोहन मरकाम ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा सीटों की संख्या के 15 प्रतिशत के हिसाब से मुख्यमंत्री को मिलाकर 13 मंत्री ही रह सकते हैं. बिना किसी मंत्री के इस्तीफे के मोहन मरकाम को मंत्री नहीं बनाया जा सकता था, इस वजह से प्रेमसाय सिंह टेकाम से गुरुवार को इस्तीफा लिया गया.
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के प्रभार:
- भूपेश बघेल: मुख्यमंत्री, सामान्य प्रशासन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, वित्त, जनसंपर्क, खनन, ऊर्जा और अन्य विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए जाते हैं.
- टी एस सिंहदेव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आर्थिक और सांख्यिकी वाणिज्यिक कर (GST), 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन
- ताम्रध्वज साहू: गृह, जेल, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन और संस्कृति, धर्म न्यास और धर्मस्व
- रविन्द्र चौबे: कृषि और जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, जल संसाधन, मत्स्य पालन, आयकूट
- मोहम्मद अकबर: आवास और पर्यावरण, वन, परिवहन, खाद्य, विधायी कार्य कानून
- कवासी लखमा: वाणिज्य और उद्योग, वाणिज्यिक कर (उत्पाद शुल्क), आबकारी मंत्री
- डॉ. शिव डहरिया: श्रम, नगरीय प्रशासन
- अनिला भेड़िया: महिला, बाल विकास और समाज कल्याण
- जय सिंह अग्रवाल: वाणिज्यिक कर (पंजीकरण और स्टाम्प), राजस्व और आपदा प्रबंधन पुनर्वास
- गुरु रुद्र कुमार: विलेज इंडस्ट्री, पब्लिक हेल्थ, इंजीनियरिंग
- उमेश पटेल: तकनीकी शिक्षा और रोजगार, उच्च शिक्षा, खेल और युवा कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, कौशल विकास, जनशक्ति योजना
- अमरजीत भगत: योजना, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण और संस्कृति मंत्री'
मोहन मरकाम का जन्म और शिक्षा:मोहन मरकाम का जन्म शाला दाखिला के अनुसार 15 सितंबर 1967 को ग्राम टेड़मुण्डा पोस्ट बवई, तहसील माकड़ी जिला कोण्डागांव में हुआ था. इनके पिता का नाम भीखराय मरकाम जिनके आय का मुख्य साधन कृषि था. 7 भाई व 2 बहनों में मरकाम 5 वीं सन्तान हैं. इनकी प्राथमिकी शिक्षा ग्राम टेड़मुण्डा में ही हुई. जहां शाला भवन न होने से झोपड़ी नुमा स्कूल में ही इन्होंने अपनी प्राथमिक पढ़ाई की. माध्यमिक शिक्षा 7 किलोमीटर दूर घने जंगलों से पैदल रास्ता तय कर माध्यमिक शाला काटागांव से पूरी. हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी माकड़ी गांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी पास की. कुछ समय छात्रावास में दाखिला लेकर पढ़ाई जारी रखी. कॉलेज की पढ़ाई कांकेर महाविद्यालय से भूगोल विषय से एम.ए की शिक्षा प्राप्त की. इनकी रूचि कानून की पढ़ाई में भी रही. इसके लिए इन्होंने जगदलपुर में रहकर 2 वर्षों तक कानून की पढ़ीई की. इस बीच शासकीय नौकरी मिलने से कानून की पढ़ाई बीच में ही छूट गई.
मोहन मरकाम का राजनीतिक सफर:मोहन मरकाम छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. छात्र संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारियों का निवर्हन किया. छात्र राजनीति में सक्रिय होने के कारण समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहे. एनसीसी सी सर्टिफिकेट बी ग्रेड में पास की व सीनियर अंडर अफसर रहे व गणतंत्र दिवस, नई दिल्ली की परेड में चयनित होकर शामिल हुए.
साल 1990 से कांग्रेस से जुड़े: इसके बाद वर्ष 1990-91 में शहीद महेन्द्र कर्मा के सानिध्य में कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के बाद वर्ष 1993, 1998, 2003 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी भी की लेकिन टिकट नही मिला, बावजूद इसके वे कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादारी निभाते हुए काम करते रहे और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जिताने में जी जान से जुड़े रहे. साथ ही पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने व जन जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे.