रायपुर:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि '' 74वें गणतंत्र दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई स्वीकार करें.कांग्रेस का संकल्प था कि देश में गणतंत्र की स्थापना हो, हमें गर्व है कि कांग्रेस के ही संघर्ष का प्रतिफल है, हमारा गणतंत्र. 26 जनवरी 1950 को प्रदत्त संविधान कांग्रेस के ही सपनों का साकार रूप है, हमारे संविधान में भारत वासियों की आकांक्षा एवं अपेक्षाओं की अनुगूंज हमें साफ सुनाई देती है.''
कांग्रेस का कार्यकर्ता संविधान का रक्षक : ''हमारे संविधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों की महक है. हमारा संविधान देश की एकता को मजबूत करने वाला संविधान है. हमारा संविधान, हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है. परंतु खेदजनक है, कि बाबा साहेब अम्बेडकर तथा हमारे महान देश भक्तों द्वारा रचित इस संविधान के सम्पूर्ण स्वरूप को ही, भाजपा नष्ट करना चाहती है. इससे देश की एकता के लिए गंभीर चुनौतियां आ जायेगी. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संविधान का सिपाही और लोकतंत्र का रक्षक है.''
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मित्रों, हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 17 दिसम्बर 2018 को कामकाज शुरू किया था. सरकार बनने के दो-घंटे के भीतर ही, किसानों का कर्ज माफी, ढाई हजार प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, सिंचाई कर माफ एवं बिजली का बिल हाफ जैसे वायदे तुरंत लागू कर दिये. कांग्रेस की सरकार के पिछले चार वर्ष उपलब्धियों और विकास के नये-नये कीर्तिमानों से भरे हुये हैं.
''आज भी हमारी कांग्रेस की सरकार जनता से की गई हर वायदे को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है. गांव, गरीब, किसान, मजदूर, वनाश्रितों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों के हित में कार्य किये हैं हमारी कांग्रेस सरकार ने 18 लाख 86 हजार किसानों के 9 हजार 270 करोड़ रूपये के कृषि ऋण को माफ किया, किसानों पर बकाया सिंचाई का 244.18 करोड़ रूपये का कर्ज भी माफ कर दिया.''