छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मोहन मरकाम ने किया ध्वजारोहण

रायपुर के राजीव भवन में मोहन मरकाम ने ध्वजारोहण किया. मोहन मरकाम ने ध्वजारोहण कर प्रदेश की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

mohan-markam-hoisted-the-flag-at-rajiv-bhavan-in-raipur
रायपुर के राजीव भवन में मोहन मरकाम ने ध्वजारोहण किया

By

Published : Jan 26, 2021, 2:45 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 4:28 PM IST

रायपुर: देशभर में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया. रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ध्वजारोहण किया. मरकाम ने प्रदेश की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. साथ ही सेवा दल के लोगों ने ध्वज वंदना और राष्ट्रगान गाया.

मोहन मरकाम ने किया ध्वजारोहण

2 साल की उपलब्धियां गिनाई

मोहन मरकाम ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस का संकल्प था कि देश में गणतंत्र की स्थापना हो. हमें गर्व है कि 26 जनवरी 1950 को हमारा गणतंत्र बना. अपने भाषण में उन्होंने सरकार के 2 साल की उपलब्धियों को सभी के सामने रखा.

पढ़ें: नवगठित जिले में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

मोहन मरकाम ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ की खुशहाली समृद्धि के लिए लगातार कार्य कर रही है. कांग्रेस सरकार की नीति और योजनाओं के तहत सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व महससू होता है कि प्रदेश की सरकार जनता की उम्मीदों और आशाओं पर खरा उतरने का कार्य कर रही है.

Last Updated : Jan 26, 2021, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details