रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार को 3 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी खास मौके पर रन फॉर सीजी प्राइड (Run for CG Pride) और गर्व की मैराथन दौड़ (Marathon Running) का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों के साथ युवा और बुजुर्गों ने भी भाग लिया. दौड़ में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के लिए दौड़ लगाई. ऐसे मौके पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
सवाल:आज लोगों ने दौड़ लगाई है किस तरह का आयोजन था?
जवाब: छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) को 3 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. इन 3 वर्षों के पूरे होने के उपलक्ष्य में, रन फॉर सीजी प्राइड का आयोजन किया गया था. इसमें बच्चे, बुजुर्ग, कर्मचारी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. छत्तीसगढ़ के मान और स्वाभिमान की बात है. हमारी सरकार ने एक नवा छत्तीसगढ़ की बात की थी. वह परिकल्पना पूरी होने जा रही है और जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए भूपेश बघेल की सरकार लगातार कार्य कर रही है.
सवाल:जन घोषणा पत्र में सरकार ने 36 वादे किए थे. उन वादों में से कितने वादे पूरे किए हैं?
जवाब:2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कांग्रेस पार्टी में 36 वादों के साथ छत्तीसगढ़ की जनता के पास गए थे. छत्तीसगढ़ की जनता ने अपना जना देश दिया. पिछले 3 सालों में हमारी सरकार ने 36 पदों में से 34 वादे पूरे किए हैं और बचे वादे इन 2 सालों में पूरे होंगे. हमें गर्व होता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है.