रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यहां सूफी गायक मदन चौहान और उनकी टीम ने गांधीजी के पसंदीदा भजनों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गांधीजी को याद करते हुए गोडसे की विचारधारा वालों पर जमकर निशाना साधा.
मोहन मरकाम ने गांधीजी की पुण्यतिथि पर बीजेपी पर तंज कसते हुए नाथूराम गोडसे की विचारधारा को मानने वाला बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और सांसद जिस तरह से गोडसे का गुणगान करते हैं. इससे स्पष्ट है कि वह गांधी को नहीं गोडसे की विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहते हैं. राजनीतिक रूप से गांधीजी के प्रपौत्र ने भी यह सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि गांधीजी पर 1934 से लेकर 1948 तक 14 सालों में 6 बार हमले किए गए. यह मुट्ठी भर लोग नहीं है. यह कट्टरपंथी विचारधारा थी जो आज भी जिंदा है.
पढ़ें:महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि: सीएम-राज्यपाल समेत दिग्गजों ने किया बापू को नमन