रायपुर: रेल किराया के नाम पर मोदी सरकार (Modi Government) लोगों की जेब पर डाका डाल रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (State Congress President Mohan Markam) ने कहा कि जब कोरोना काल, आपदा काल, संकट काल में जब लोगों की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है. केंद्र सरकार कोरोना के नाम पर पिछले लगभग साल भर से रेल किराया में 40 फीसदी तक बढ़ा कर वसूल रही है. जहां जनता कोरोना और महंगाई के अपने दर्द पर मलहम लगाने की उम्मीद कर रही थी लेकिन मोदी सरकार लगातार उस दर्द पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.
मरकाम ने कहा कि सामान्य दिनों में चलने वाली उसी ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चला कर सर चार्ज वसूला जा रहा है. जानबूझकर नियमित ट्रेनों को नहीं चलाया जा रहा है. इस कारण यात्रियों को लगातार गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के हालात सामान्य होने के बाद भी ऐसे समय में भी मोदी सरकार आपदा को अवसर मानते हुए अतिरिक्त लाभ कमाने में लगी हुई है. क्योंकि इनकी एक ही नीति है, गरीबों को खीचों अमीरों को सीचों.