रायपुर: कांग्रेस ने पार्टी के बागी प्रत्याशीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है. ऐसे प्रत्याशी जिन्होंने पार्टी की ओर से उम्मीदवार न बनाए जाने के बाद भी अपना नामांकन दाखिल किया हैं उन्हें जिला अध्यक्षों के माध्यम से नोटिस भेजा गया है. इसके बाद भी अगर वे नहीं माने तो पार्टी ने उन्हें निष्कासित किए जाने का मन बना लिया है.
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन ज्यादातर प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए थे, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. जिन्हें जिला अध्यक्षों के माध्यम से नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो ऐसे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पार्टी अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की तैयारी कर रही है.