रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय रायपुर प्रवास पर हैं. 15 अगस्त शाम 5 बजे के आस-पास वे रायपुर पहुंचें. जहां दो दिन रहने के बाद 17 अगस्त की सुबह वे रायपुर से प्रस्थान करेंगे. 16 अगस्त को आयोजित एक दिन की बैठक में संघ की दृष्टि से महाकौशल और छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रमुख अधिकारियों से वे संवाद करेंगे.
मोहन भागवत इस दौरे में कोरोना के कारण परिस्थितियों के कारण सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस बैठक में कुल 20 अधिकारियों को बुलाया गया है. इस दौरान वे 5- 5 के गुट बनाकर उपस्थित अधिकारियों से संवाद करेंगे. इस दौरान वे संघ के द्वारा समाज के सहयोग से पर्यावरण के क्षेत्र में व्यापक काम हो रहा है, इसपर भी चर्चा करेंगे. अभी हाल ही में त्योहारों पर बड़े स्तर पर प्रदेश में वृक्षारोपण किया गया है. जिसकी वे समीक्षा करेंगे.
हर प्रांत के प्रवास पर रहते हैं
छत्तीसगढ़ प्रांत के स्वयंसेवक संघप्रमुख के प्रवास की तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से कार्यक्रम की रूपरेखा तय नहीं की गई है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 1 साल के अंतराल में हर प्रांत के प्रवास पर रहते हैं. इसी तरह कार्यवाहक भैयाजी जोशी भी साल में एक बार आते हैं. पिछले साल भैयाजी जोशी आए थे. इसलिए इस बार संघ प्रमुख आएंगे.