रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित औद्योगिक इकाईयों की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल एप लांच किया. प्रदेश में हजारों करोड़ की लागत से स्थापित किये जाने वाली औद्योगिक परियोजनाओं की स्थापना के लिए वाणिज्य और उद्योग विभाग ने यह मोबाइल एप विकसित कराया है. उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी इस अवसर पर मौजूद रहे.
मोबाइल एप के जरिए उद्योगपति सीधे अपनी इकाई स्थापना, सहमति, पंजीयन, अनापत्ति के लिए लंबित आवेदनों की जानकारी उद्योग विभाग से साझा कर सकेंगे. उद्योग विभाग ने एमओयू करने वाली प्रत्येक इकाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में नामांकित किया है. इन अधिकारियों के माध्यम से इकाइयों के आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. यह मोबाइल एप एंड्रॉयड और एप्पल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है.