छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PPE किट पहनकर, लोगों की कोरोना जांच करवाने सड़क पर उतरे विधायक विकास उपाध्याय

रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय PPE किट पहनकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ लोगों का सैंपल लेने सड़क पर उतरे. विधायक ने लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की. साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी.

corona test of Vegetable merchant
जांच के दौरन विकास उपाध्याय

By

Published : Jun 28, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 11:05 PM IST

रायपुर:रविवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय PPE किट पहनकर लोगों का सैंपल लेने सड़क पर उतरे. विधायक ने क्षेत्र के ठेले-गुमटी वालों और सब्जी विक्रेताओं की कोरोना की जांच कराई. आरटीपीसीआर टेस्ट के जरिए सभी की जांच की गई. साथ ही सभी को मास्क का वितरण भी किया.

विकास उपाध्याय ने लोगों का कराया कोरोना टेस्ट

जांच के दौरान शहर के टाटीबंध के मंगल भवन और ईदगाह भाठा मैदान में लगने वाले बाजार में लोगों के सैंपल लिए गए. जब लोगों का सैंपल लिया जा रहा था उस दौरान क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय भी PPE किट पहनकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौजूद रहे. साथ ही विधायक ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी जानकारी दी. इसके अलावा लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की भी अपील की.

रायपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच अनलॉक 1.0 में खुले मॉल्स और शॉपिंग सेंटर्स

स्वास्थ्य विभाग सजग

विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के निर्देश पर रायपुर नगर निगम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम सार्वजनिक स्थलों में व्यापार करने वाले लोगों का सैंपल ले रही है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा हो सके और इस कोरोना संक्रमण से छत्तीसगढ़ को जल्द से जल्द राहत मिल सके.

जांच के दौरान मौजूद विधायक

लोगों तक पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग कर रहा जांच

बता दें कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना टेस्ट के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है. लंबी लाइनों में खड़े रहने के बाद भी लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं हो पा रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ में एक अलग ही व्यवस्था शुरू की गई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम खुद लोगों तक पहुंच कर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल ले रही है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details