रायपुर:राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस चिंता का विषय बने हुए हैं. इस बीच संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने एक मई से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान को लेकर बैठक ली. बैठक में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर पश्चिम विधानसभा के सभी जोन आयुक्तों की बैठक ली. उन्होंने निर्देश दिया कि टीकाकरण के इस महाअभियान को सफल बनाने सभी व्यवस्था पूरी कर ली जाए.
विकास उपाध्याय ने कहा कि इस महामारी को शत-प्रतिशत टीकाकरण से ही रोका जा सकता है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूरी जनता की ओर से बधाई देते हुए कहा कि 'राज्य की जनता को फिक्र करने वाला ऐसा मुख्यमंत्री मिला जिन्होंने मुफ्त में वैक्सीन लगवाने का निर्णय लेने में एक मिनट की भी देरी नहीं की'.