छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर ली बैठक

1 मई से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के चौथे चरण की तैयारी तेज कर दी गई है. टीकाकरण महाअभियान की रूपरेखा को अंतिम रूप देने संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने जोन आयुक्तों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि इस महामारी को सिर्फ वैक्सीनेशन से ही रोका जा सकता है.

preparations for covid vaccination
कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी

By

Published : Apr 25, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 7:27 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस चिंता का विषय बने हुए हैं. इस बीच संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने एक मई से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान को लेकर बैठक ली. बैठक में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर पश्चिम विधानसभा के सभी जोन आयुक्तों की बैठक ली. उन्होंने निर्देश दिया कि टीकाकरण के इस महाअभियान को सफल बनाने सभी व्यवस्था पूरी कर ली जाए.

वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर बैठक

विकास उपाध्याय ने कहा कि इस महामारी को शत-प्रतिशत टीकाकरण से ही रोका जा सकता है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूरी जनता की ओर से बधाई देते हुए कहा कि 'राज्य की जनता को फिक्र करने वाला ऐसा मुख्यमंत्री मिला जिन्होंने मुफ्त में वैक्सीन लगवाने का निर्णय लेने में एक मिनट की भी देरी नहीं की'.

कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले दो अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई

'महामारी को सिर्फ वैक्सीनेशन से ही रोका जा सकता है'

सभी जोन आयुक्तों ने बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कर विधायक विकास उपाध्याय को अपने-अपने जोन क्षेत्र की जानकारी दी. उन्होंने विश्वास दिलाया कि टीकाकरण के इस अभियान को युद्व स्तर पर चलाया जाएगा. विकास उपाध्याय ने कहा कि सभी का टीकाकरण सुनिश्चित हो इसलिए कार्ययोजना तैयार रखी जाए. इस महामारी को सिर्फ टीकाकरण से ही रोका जा सकता है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details