छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'बीजेपी की हालत बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना के जैसी' - विधायक विकास उपाध्याय

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत बीजेपी नेताओं के बयान पर संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की हालत बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना के जैसी हो गई है.

MLA Vikas Upadhyay targeted bjp
विधायक विकास उपाध्याय

By

Published : Jan 23, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 11:02 PM IST

रायपुर:प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के आंकड़ों को फर्जी बताया है. बीजेपी नेताओं के बयान पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को कुछ बोलने का हक नहीं है. छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश के किसानों ने बीजेपी से ये हक छीन लिया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं.

विधायक विकास उपाध्याय का बीजेपी पर निशाना

विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा के जो नेता आंदोलन कर रहे हैं, उसमें विपक्ष के नेता भी शामिल है. उन्होंने बोनस भी भी लिया, कर्जा भी माफ कराया और राजीव गांधी ने योजना का पैसा लिया. अब वे आंदोलन किस बात का कर रहे हैं. यह समझ से परे है. विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को छत्तीसगढ़ में आंदोलन करने की इच्छा नहीं है, लेकिन भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को दिखाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है.

पढ़ें-भूपेश सरकार के जारी किए धान खरीदी के आंकड़े फर्जी-विष्णुदेव साय

बीजेपी पर साधा निशाना

विकास उपाध्याय ने आगे कहा कि चार स्टेट में चुनाव होने वाले हैं उस पर फर्क ना पड़े इसके लिए वे अलग-अलग प्रदेशों में किसानों के माध्यम से झूठा ओर नकली आंदोलन कर ढकोसला कर रहे हैं. आज बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी स्थिति भाजपा की हो गई है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details