रायपुर:राजधानी के रायपुरा क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए विधायक विकास उपाध्याय ने प्रभारी एसएसपी अजय यादव को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें रायपुरा क्षेत्र में चल रहे भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है.
रायपुरा क्षेत्र में भारी वाहन लगातार सड़कों पर तेजी से दौड़ रहे हैं. जिसकी वजह से क्षेत्र में सड़क हादसे भी बढ़ गए हैं. अभी बीते रविवार को 31 वर्षीय महिला रुचि गौर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसे लेकर रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय ने भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.