छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे विधायक विकास उपाध्याय, कहा- 'किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस' - विधायक विकास उपाध्याय ट्रैक्टर में

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत हो गई है. विशेष सत्र के पहले दिन विधायक विकास उपाध्याय ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे. इस दौरान ETV भारत ने उनसे बातचीत की.

Mla vikas upadhyay reached vidhansabha by driving tractor in raipur
ट्रैक्टर में विधानसभा पहुंचे विधायक विकास उपाध्याय

By

Published : Oct 27, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 4:37 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा भवन पहुंचे. ETV भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि किसानों के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम किसानों के साथ खड़े हैं.

ट्रैक्टर में विधानसभा पहुंचे विधायक विकास उपाध्याय

विधायक उपाध्याय ने आगे कहा कि एक तरफ भाजपा की केंद्र सरकार किसानों का अहित करना चाहती है. छत्तीसगढ़ की सरकार है किसानों के लिए कार्य कर रही है. चुनाव से पहले बनाए गए घोषणा में भी कांग्रेस पार्टी ने ये लिखा था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना वादा पूरा किया. समर्थन मूल्य भी दिया जा रहा है और किसान के साथ कांग्रेस सरकार खड़ी है.

'पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने केंद्र सरकार ने लाया कृषि कानून'

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार ने मंडी अधिनियम खत्म कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए अधिनियम से छेड़छाड़ कर किसान कानून लाया है. ऐसे किसानों को बेहद नुकसान होगा और किसान खुद की जमीन में एक वर्कर की तरह काम करेगा. विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस तरह किसानों के लिए विधेयक पेश नहीं किया जाएगा.

विधायक ने कहा कि 15 साल बाद हमारी सरकार बनी है और सरकार बनने के 2 घंटे बाद ही किसानों का कर्ज माफ किया. जब सरकार बनने के 2 घंटे बाद किसानों का कर्जा माफ किया है, तो इस विधेयक में भी किसानों के हित पर कानून में संशोधन लाया जाएगा.

पढ़ें- विधानसभा का आज विशेष सत्र: छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक-2020 लाएगी सरकार

भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार हर चीजों को कॉरपोरेट लोगों के हाथ में दे रही है. पूंजीपतियों के हाथ में एयरलाइन्स सौंप दी गई, रेलवे को सौंप दिया गया. एक किसान अपने खेत में काम करता है और सफेद उसकी मां होती है, उस पर भी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के माध्यम से अपने ही जमीन पर बंधुआ मजदूर की तरह किसान काम करेगा. जो मंडी सिस्टम किसानों के लिए बनाया गया था, जो मंडी अधिनियम बनाया गया उसे खत्म करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है. इसके विरोध में लगातार कांग्रेस पार्टी खड़ी है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details