छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राम-सीता की तस्वीर के साथ कांग्रेस विधायक ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, बघेल सरकार की उपलब्धियां गिनाईं - बघेल सरकार के दो साल

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपनी और बघेल सरकार के दो साल के विकास की रिपोर्ट जनता के सामने रखी है. इस दौरान उन्होंने 2 साल के कार्यों को लेकर एक पुस्तक का भी विमोचन किया. जिसके कवर पेज पर भगवान राम-सीता की तस्वीर है.

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

By

Published : Dec 16, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 6:53 PM IST

रायपुर : 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इन 2 सालों में किए गए कार्यों को लेकर मंत्री, विधायक और संसदीय सचिव सरकार और अपने किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं. विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि वे संसदीय सचिव के तौर पर लगभग 200 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दे चुके हैं. विकास उपाध्याय ने अपने 2 साल के कार्यों को लेकर एक पुस्तक का विमोचन किया. इस किताब के कवर पेज पर राम, लक्ष्मण, सीता की तस्वीर है, जो चर्चा का विषय रही.

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पिछले 2 सालों में किए गए कार्यों की जानकारी दी. विकास उपाध्याय ने बताया कि इन 2 सालों में लगभग 8 महीने कोरोना के कारण विकास कार्य नहीं हो सके. लेकिन बाकि समय की बात की जाए तो लगभग 200 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी गई है. बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई अन्य मूलभूत सुविधाएं इसमें शामिल है. जिसका लाभ उनके क्षेत्र को लोगों को मिला है.

पुस्तक का विमोचन

पढ़ें :बन रहे रिपोर्ट कार्ड ! छत्तीसगढ़ में काम न करने वाले मंत्रियों की होगी छुट्टी ?

विकास उपाध्याय ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

विकास उपाध्याय ने बताया कि कोरोना काल में भी उन्होंने लगातार लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. उनके द्वारा वार्डों की साफ-सफाई लोगों को जागरूक करने का काम किया गया. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल पहुंचाने और इलाज का खास ख्याल रखा गया. इसके अलावा बाहर से आए मजदूरों को सुरक्षित और सुविधा के साथ उन्हें उनके घर तक पहुंचाया गया.

जारी किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड

विकास ने बताया कि आने वाले 3 सालों में क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई गई है. इन कार्यों की शुरुआत जल्द ही की जाएगी. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के करीब डेढ़ साल पूरे हो गए हैं. इसके साथ ही मंत्रियों के अब तक के कार्यकाल की समीक्षा की जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कुछ मंत्रियों के प्रभार बदले जा सकते हैं

Last Updated : Dec 16, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details