रायपुर : 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इन 2 सालों में किए गए कार्यों को लेकर मंत्री, विधायक और संसदीय सचिव सरकार और अपने किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं. विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि वे संसदीय सचिव के तौर पर लगभग 200 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दे चुके हैं. विकास उपाध्याय ने अपने 2 साल के कार्यों को लेकर एक पुस्तक का विमोचन किया. इस किताब के कवर पेज पर राम, लक्ष्मण, सीता की तस्वीर है, जो चर्चा का विषय रही.
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पिछले 2 सालों में किए गए कार्यों की जानकारी दी. विकास उपाध्याय ने बताया कि इन 2 सालों में लगभग 8 महीने कोरोना के कारण विकास कार्य नहीं हो सके. लेकिन बाकि समय की बात की जाए तो लगभग 200 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी गई है. बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई अन्य मूलभूत सुविधाएं इसमें शामिल है. जिसका लाभ उनके क्षेत्र को लोगों को मिला है.