छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक विकास उपाध्याय ने छठ पूजा के लिए किया तालाबों का निरीक्षण - तालाब में सुबह से ही सफाई का काम चालू

रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय जोन के अधिकारियों के साथ छठ के पर्व के लिए नदी और तालाबों का निरीक्षण कर सफाई कार्य का अवलोकन किया.

विकास उपाध्याय ने छठ पूजा के लिए किया तालाबों का निरीक्षण

By

Published : Oct 30, 2019, 3:22 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 3:40 PM IST

रायपुर: 4 दिनों तक मनाए जाने वाले छठ पर्व कल से शुरू हो रहा है. छठ पर्व में नदी और तालाब का महत्व काफी बड़ा माना गया है क्योंकि छठ के आखिरी 2 दिन महिलाएं नदी और तालाब से ढलते सूर्य देव को अघ्र्य देती हैं.

विधायक ने किया तालाबों का निरीक्षण

इसी सिलसिले में आज रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, जोन कमिश्नर सहित जोन के सभी अधिकारियों के साथ राजधानी के सभी तालाबों का निरीक्षण किया.

हो रही सफाई
राजधानी के भनपुरी स्थित मछली तालाब में सुबह से ही सफाई का काम शुरू है. तालाबों से कचरों का अंबार निकल रहा है, जिसमें पूजा की सामग्री ज्यादा मात्रा में मिल रही है. स्थानीय नागरिक भी दूसरे नागरिकों को पूजा के दौरान पूजा की सामग्री को तालाब और नदियों में न डालने की अपील कर रहे हैं.

पढे़:कोरबा: मुड़ापार तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, मंत्री जयसिंह ने किया भूमिपूजन

हर साल निकलता है कई टन कचरा
अधिकारियों ने बताया कि हर साल राजधानी के तालाबों की सफाई की जाती है. उसके बावजूद हर साल सफाई के दौरान कई टन पूजा आदि चीजों के कचरे पानी से निकलते हैं.

Last Updated : Oct 30, 2019, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details