रायपुर:राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अलग-अलग हिस्सों के सभी बाजारों के लिए प्रशासन ने जगह निर्धारित की है. जिला प्रशासन के निर्देश पर कुछ निर्धारित स्थानों पर ही बाजार लगाए जाएंगे. रायपुर पश्चिम विधानसभा के लिए साइंस कॉलेज मैदान और रायपुरा बाजार को निर्धारित किया गया है. क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने इन स्थानों में बाजार की तैयारियों का जायजा लिया.
विधायक विकास उपाध्याय ने किया बाजार की जगह का निरीक्षण, सैनिटाइजर का कराया छिड़काव - साइंस कॉलेज मैदान में बाजार
रायपुर पश्चिम विधानसभा में बाजार के लिए निर्धारित की गई जगहों का विधायक विकास उपाध्याय ने निरीक्षण किया. विधायक ने रामनगर क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए पूरे इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया.
विधायक विकास उपाध्याय
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बाजारों में जो भीड़ लगती थी, उसके निराकरण के लिए निर्धारित जगहों पर आवश्यक मानक दूरियों पर ही सभी दुकानें लगेंगी. रायपुर के रामनगर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद विधायक ने रामनगर पहुंचकर इलाके का जायाजा लिया. इस दौरान विधायक के साथ पुलिस-प्रशासन, सफाई कर्मचारी भी मौजूद थे. विधायक ने पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.
Last Updated : Mar 27, 2020, 11:23 AM IST