छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक विकास उपाध्याय ने किया तालाबों का निरीक्षण, कहा-जल्द होगा सौंदर्यीकरण

रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने तालाबों के सौंदर्यीकरण को लेकर आज पश्चिम क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर और आधिकारियों के साथ सभी तालाबों का जायजा लिया.

Raipur ponds inspection
विधायक विकास उपाध्याय ने किया तालाबों निरीक्षण

By

Published : Mar 3, 2020, 8:47 AM IST

रायपुर: रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने नगर निगम के कमिश्नर सौरव कुमार के साथ सोमवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तालाबों का निरीक्षण किया. विधायक और कमिश्नर के साथ नगर निगम के आला-आधिकारी मौजूद रहे.

विधायक विकास उपाध्याय ने किया तालाबों निरीक्षण

पश्चिम क्षेत्र के ठाकुर प्यारेलाल वार्ड का डगनिया तालाब, दीनदयाल उपाध्याय नगर का रोहिनीपुरम तालाब, रामकुंड का कारी तालाब, चौबे कालोनी का करबला तालाब, रामनगर शीतला मंदिर तालाब, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड, अशोक नगर और विकास नगर झगरहीन डबरी तालाब का निरीक्षण करते हुए सभी तालाबों के साफ-सफाई का जायजा लिया गया.

सभी तालाबों का जल्द किया जाएगा सौंदर्यीकरण

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि तालाबों का सौंदर्यीकरण करने के लिए तालाबों का निरीक्षण किया गया. साथ ही शीतला मंदिर तालाब में बायोरेमिडेशन तकनीक से पानी का प्यूरीफिकेशन, झरहीन डबरी तालाब के झरने के पानी के उपयोग के लिए योजना बनाने और रोहिनीपुरम तालाब के पानी को रिचार्जिंग रखने काम किया जाएगा. इसके साथ सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण के काम शीघ्र होगा. निरीक्षण के दौरान वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details