रायपुर: पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने कहा है कि वो चौक-चौराहों पर जाकर लोगों से चालान न कटवाने की अपील करेंगे.
विधायक विकास उपाध्याय करेंगे लोगों से चालान न कटवाने की अपील - रायपुर में चालानी कार्रवाई
राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से चल रही चालानी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने कहा है कि वो लोगों से चालान न कटवाने की अपील करेंगे.
कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय
एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि 'जब तक हम अनुशासन में नहीं रहेंगे, तब तक कितना भी हम लोग कोशिश करते रहें बेहतर ट्रैफिक सपोर्ट नहीं कर पाएंगे और हमारा ट्रैफिक सिस्टम खराब ही रहेगा.' साथ ही उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियम के पालन की अपील की है.
बता दें कि बीते दो दिनों में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई कर 18 लाख रुपए वसूले हैं.