रायपुर:रायपुर पश्चिम विधानसभा विधायक विकास उपाध्याय ने टाटीबंध चौक पर उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा,आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जाने वाले मजदूरों को भोजन कराया और चप्पल-जूता भेंट किया. उसके बाद गाड़ियों के माध्यम उन्हें उनके गृह राज्य के लिए विदा किया गया.
इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से ये श्रमिक आज सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने अपने गृह राज्य की ओर जा रहे हैं, ऐसे विभिन्न राज्यों के छात्र, मजदूर, महिला और बच्चे टाटीबंध पहुंचे. यह सभी भारी सामान और बच्चों को गोदी में लेकर लंबा सफर कर रहे हैं, जिसके कारण उनके पैरों में छाले पड़ जा रहे हैं. चप्पले टूट जा रही है उनकी इस दशा को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे'.
गृह राज्य के लिए रवाना किया गया