रायपुर:5 अगस्त यानी बुधवार को अयोध्या बन राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर अयोध्या पहुंच भूमि पूजन करेंगे. इस मौके पर देशभर में खुशियां मनाई जा रही है. राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं रायपुर में भी मंदिर निर्माण को लेकर अब विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. रायपुर पश्चिम से कांग्रेस के विधायक विकास उपाध्याय इस मौके पर बाजारों और लोगों के घरों में जाकर दीया वितरण कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि 5 अगस्त को अपने घरों में दीया जलाकर दिवाली मनाएं.
मौके पर शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर विभिन्न संगठनों ने बैनर-पोस्टर और झंडे भी लगाए गए हैं. जिनमें राम मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं और लोगों को घरों में दीप प्रज्वलन कर भगवान राम की पूजा करने की अपील भी की गई है.
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि राम जन्मभूमि पर भगवान राम की मंदिर की स्थापना के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी सपने देखे थे. उन्होंने साल 1985 में उन्होंने ही राम मंदिर के दरवाजे खुलवाए और 1986 में उन्होंने पूजा अर्चना की बात की थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण पर फैसला सुनाया था, इससे देखा जा सकता है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना साकार हो रहा है.