रायपुर: भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. भूपेश सरकार पर अवैध शराब बिक्री को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान शराबबंदी का वादा की थी. घोषणा पत्र में शराबबंदी मेन मुद्दा था. अब कांग्रेस अपने वादों से मुकरती जा रही है. मौके पर सांसद चुन्नीलाल साहू भी मौजूद रहे.
मध्य प्रदेश में कब तक 'मौत' बांटती रहेगी जहरीली शराब?
सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ नशे के गिरफ्त में आ चुका है. प्रदेश में सत्ताधारी दल के नेता और अफसरशाही नशे का कारोबार कर रहे हैं. विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि शराब बिक्री का विरोध करने पर ग्रामीणों की पिटाई की जा रही है. ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है.
आश्चर्य! जिन महिलाओं के लिए CM नीतीश ने की पूर्ण शराबबंदी, वही लगा रहीं पलीता
ओमकार ठाकुर के लोगों ने किया हमला
नर्रा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ओमकार ठाकुर नाम का व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार कर रहा था. गांव के लोगों ने इसका विरोध किया. गांव के काशी यादव ने टोल फ्री नंबर पर भी इसकी शिकायत की थी. इसके बाद काशी यादव को धमकाया गया. उसके घर में घुसकर ओमकार ठाकुर के लोगों ने हमला तक किया.