छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहा नशे का कारोबार: BJP

भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस अपने वादों से मुकर गई. प्रदेश में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. कांग्रेस सरकार ने सवा दो साल में छत्तीसगढ़ को 'उड़ता छत्तीसगढ़' बना दिया है.

mla-shivratan-sharma-targets-bhupesh-government-in-liquor-ban-case
नेता और अफसरशाही चला रहे नशे का कारोबार

By

Published : Feb 15, 2021, 9:28 PM IST

रायपुर: भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. भूपेश सरकार पर अवैध शराब बिक्री को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान शराबबंदी का वादा की थी. घोषणा पत्र में शराबबंदी मेन मुद्दा था. अब कांग्रेस अपने वादों से मुकरती जा रही है. मौके पर सांसद चुन्नीलाल साहू भी मौजूद रहे.

भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा

मध्य प्रदेश में कब तक 'मौत' बांटती रहेगी जहरीली शराब?

सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ नशे के गिरफ्त में आ चुका है. प्रदेश में सत्ताधारी दल के नेता और अफसरशाही नशे का कारोबार कर रहे हैं. विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि शराब बिक्री का विरोध करने पर ग्रामीणों की पिटाई की जा रही है. ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है.

आश्चर्य! जिन महिलाओं के लिए CM नीतीश ने की पूर्ण शराबबंदी, वही लगा रहीं पलीता

ओमकार ठाकुर के लोगों ने किया हमला

नर्रा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ओमकार ठाकुर नाम का व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार कर रहा था. गांव के लोगों ने इसका विरोध किया. गांव के काशी यादव ने टोल फ्री नंबर पर भी इसकी शिकायत की थी. इसके बाद काशी यादव को धमकाया गया. उसके घर में घुसकर ओमकार ठाकुर के लोगों ने हमला तक किया.

SPECIAL: हाथियों की मौजूदगी ने धमतरी के दर्जनभर गांवों में करा दी अघोषित शराबबंदी !

पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इसकी कोमाखान टीआई से शिकायत की, लेकिन एक घंटे तक कोई पुलिस नहीं पहुंची. जब एक घंटे बाद पहुंचे तो नर्रा गांव के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस से मारपीट के आरोप में 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

'शराब के पैसों से बच्चों को पढ़ाएगी सरकार इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं'

छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार फल-फूल रहा

शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सवा दो साल में छत्तीसगढ़ को 'उड़ता छत्तीसगढ़' बना दिया है. छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. कांग्रेस नेता और अधिकारी नशे का कारोबार कर रहे हैं. पुलिस अवैध तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जगह गांव वालों को गिरफ्तार किया है. भाजपा ने ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज अपराध को खत्म कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने आगामी विधानसभा सत्र में मुद्दे को उठाने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details