छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराबबंदी पर सियासत: बृजमोहन का सरकार पर निशाना, कहा- 'जो लातों के देवता वह बातों से नहीं मानते' - Bhupesh governmant on prohibition of liquor

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस- बीजेपी आमने सामने आ गई हैं. यहां एक दिन पहले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पद्म पुरस्कार के लिए रमन सिंह का नाम आगे किया था. वहीं आज बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेस की नीति से तो बीजेपी की नीति अच्छी थी.

MLA Brijmohan Agarwal
MLA बृजमोहन अग्रवाल

By

Published : Jul 13, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 2:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी (prohibition) के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. भाजपा लगातार शराबबंदी के मुद्दे पर भूपेश सरकार को घेर रही है. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल (MLA Brijmohan Agarwal) ने कहा कि निश्चित रूप से बीजेपी की नीति, कांग्रेस से अच्छी थी. कम से कम शराब नहीं बेचते थे. आज तो घर-घर में शराब बिक रही है. जो लोग अच्छा काम करते हैं, उन्हें पद्म पुरस्कार मिलना ही चाहिए. अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) को आने वाले समय में जनता सबक सिखाएगी. 'जो लातों के देवता हैं वह बातों से नहीं मानते'.

शराबबंदी पर कांग्रेस- बीजेपी आमने- सामने

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल का बयान उस वक्त आया है जब पीएम मोदी (PM Modi) ने पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं. प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey) ने पूर्व सीएम रमन सिंह का नाम आगे किया था. उन्होंने सोमवार को कहा था कि पद्म पुरस्कार तो, रमन सिंह (Raman Singh) को मिलना चाहिए, क्योंकि छत्तीसगढ़ में शराब की नदियां बहाने में उनका ही योगदान है.

शराबबंदी की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

इससे पहले रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) अवंती विहार स्थित जगन्ननाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां पत्रकारों की तरफ से शराबबंदी (prohibition) के मुद्दे को लेकर रायपुर दक्षिण विधायक से सवाल किया गया, तो रायपुर दक्षिण विधायक ने कहा कि 'जो लातों के देवता हैं वह बातों से नहीं मानते'. विधायक ने कहा कि मेरे ख्याल से छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) को आने वाले समय में जनता सबक सिखाएंगी. उन्होंने कहा कि आज तो घर-घर में शराब बिक रही है.

शराबबंदी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन

शराबबंदी को लेकर प्रदेश में बीजेपी लगातार छत्तीसगढ़ सरकार पर हमलावर बनी हुई है. रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) ने शराबबंदी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया था. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बीटीआई ग्राउंड (BTI Ground Raipur) से राजीव भवन (Rajiv Bhawan raipur) का घेराव करने को निकले थे, जिन्हें पुलिस ने शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट पर रोक लिया था. भाजयुमो (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग के पास प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Jul 13, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details