छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mithun Sankranti 2023: मिथुन संक्रांति 15 जून को, मिथुन राशि में होगा सूर्य का आगमन - Pandit Vineet Sharma

मिथुन संक्रांति 15 जून को है. इस दिन मिथुन राशि में सूर्य का आगमन होगा. पूरे एक माह तक सूर्य ग्रह मिथुन राशि में भ्रमण करेगा. इससे सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ने वाला है.

Mithun Sankranti
मिथुन संक्रांति

By

Published : Jun 12, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 2:10 PM IST

पंडित विनीत शर्मा

रायपुर:सूर्य ग्रह सभी 12 राशियों में एक-एक माह भ्रमण करता है. इस तरह सूर्य एक साल में सभी 12 राशियों का एक चक्कर पूरा कर लेता है. 15 जून गुरुवार को सूर्य का आगमन मिथुन राशि में होने वाला है. भरणी उपरांत कृतिका नक्षत्र सुकर्मा योग पदम योग तैतिल और वव करण के सुंदर प्रभाव में सूर्य का आगमन होगा. इसे मिथुन संक्रांति के नाम से उत्कल प्रदेश में जाना जाता है. मिथुन राशि बुध की राशि मानी जाती है. सूर्य और बुध मित्र माने जाते हैं. बुध ग्रह सुमति, ज्ञान, चेतना, वाणी, कम्युनिकेशन स्किल, सोचने की कला, वाकपटुता का ग्रह माना गया है.

एक माह तक रहेगा प्रभाव: वृश्चिक और कर्क राशि के जातकों को इस मिथुन संक्रांति में पूरी सावधानी से काम करना होगा. लगभग 1 महीने तक इसका प्रभाव रहेगा. मिथुन संक्रांति में इन राशि के जातकों को सतर्कता रखना आवश्यक है. किसी भी किस्म की लापरवाही गंभीर हो सकती है. वहीं, मीन राशि वाले जातकों को भी मातृ पक्ष से अच्छे संबंध बनाकर रखना होगा. माता की सेवा करने से लाभ मिलेगा. मिथुन संक्रांति में ही योग दिवस, गुप्त नवरात्रि, रथ यात्रा, देवशयनी एकादशी, पंढरपुर यात्रा, गुरु पूर्णिमा जैसे पर्व मनाए जाएंगे.

Budh Margi 2023: 15 मई को बुध ग्रह मेष राशि में होगा मार्गी, इस राशि के लोग रहें सावधान
Sunday Vrat: सूर्य को मजबूत करने के लिए रविवार व्रत कैसे करें, जानिए
Varuthini Ekadashi 2023: वरुथिनी एकादशी त्रिपुष्कर योग के सुखद संयोग में मनाया जाएगा

राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव:

मेष राशि: पराक्रम बढ़ेगा, आत्मविश्वास से कार्य सिद्ध होंगे. मित्र और बंधुओं का सहयोग मिलेगा.

वृषभ राशि: कुटुंबी जनों का साथ मिलेगा. कुटुंबी जन आपका साथ देंगे. परिवारजनों के बीच समय व्यतीत होगा.

मिथुन राशि: व्यक्तित्व का विकास होगा, अध्ययन श्रम और पुरुषार्थ से लाभ मिलेगा, कर्मठता बनाए रखें, मित्रों का सहयोग मिल सकता है.

कर्क राशि: सावधानी सजगता रखें, खर्च से दूर रहें, सावधानी से चलें, आत्मीयजनों का साथ मिलेगा.

सिंह राशि: आय के स्रोत बनेंगे, धन लाभ बनेगा, धन लाभ से स्थिति अनुकूल होगी, मित्रों का परामर्श उपयोगी होगा.

कन्या राशि: कार्य बनेंगे, रणनीति बनाकर काम करें, उनकी मेहनत रंग लाएगी. आलस्य छोड़ें, राजनीतिक लाभ मिलने की संभावना है.

तुला राशि:भाग्य वर्धक समय होगा. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. पिता के साथ संबंध सुधार होंगे.यात्रा के योग बनेंगे.

वृश्चिक राशि:स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही महंगी पड़ सकती हैं. शत्रुता को टाले, प्रेम से संबंध बनाकर चलें. आत्मीयजनों का साथ मिलेगा.

धनु राशि:जीवनसाथी का साथ मिलेगा, मित्रों का मार्गदर्शन उचित रहेगा, धन लाभ होगा.

मकर राशि: शत्रु परास्त होंगे, योगासनों से शरीर लाभ मिलेगा, ऋण चुकाने की व्यवस्था होगी.

कुंभ राशि:अध्ययन में बाधा आ सकती है. मेहनत करें. श्रम साध्य और पुरुषार्थ में प्रयासों से लाभ मिलेगा. मित्रों का साथ मिलेगा.

मीन राशि: मां की सेवा करें, मंत्री पक्ष से आशीर्वाद मिलता रहेगा, धन लाभ के सुयोग बन रहे हैं.

Last Updated : Jun 13, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details