छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Crime News रायपुर में लापता युवक की मिली लाश, 6 दिन से था लापता - Dead body found in Khamtrai

Dead body found in Khamtrai रायपुर में 6 दिन से लापता युवक की लाश मिली है. युवक ऑटो चलाने का काम करता है. इससे पहले भी घर में बिना बताए कहीं चला गया था. लेकिन वापस लौट आया था. परिजनों ने इस बार भी सोचा कि वापस आ जाएगा लेकिन युवक की लाश मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.missing youth Dead body found

Dead body found in Raipur
रायपुर में लापता युवक की लाश मिली

By

Published : Dec 20, 2022, 2:06 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में लापता युवक की लाश नाले में मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि युवक 6 दिन से लापता था. घर वालों ने इसकी सूचना थाने में भी नहीं दी थी. क्योंकि युवक पहले भी घर से लापता हुए था लेकिन कुछ दिनों बाद वापस घर लौट आया. इसके चलते परिजनों ने थाने में शिकायत भी नहीं की. फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. Dead body found in Khamtrai

क्या है मामला:खमतराई थाना क्षेत्र के नाले में लाश मिली है. लाश की पहचान आरपीएस कॉलोनी से लापता युवक देवेंद्र तांडी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक ऑटो चलाने का काम करता था. वह बीते 14 दिसंबर से लापता था. पहले भी वह घर छोड़ कहीं चला गया था कुछ दिनों बाद वापस लौट आया था जिसके चलते परिजनों ने थाने में सूचना नहीं दी थी.

Surguja News पत्रकार को धमकाने वाले कांग्रेस नेता पर एट्रोसिटी केस

क्या कहते हैं अफसर:इस मामले को लेकर खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला Khamtrai police station incharge Sonal Gwala ने बताया कि "नाले में संदिग्ध युवक की लाश मिली थी पता शादी करने पर आरपीएस कॉलोनी से लापता युवक देवेंद्र तांडी के रूप में पहचान हुई है. फिलहाल शरीर में किसी तरह के चोट के निशान नहीं है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details