रायपुर:राजधानी रायपुर में लापता युवक की लाश नाले में मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि युवक 6 दिन से लापता था. घर वालों ने इसकी सूचना थाने में भी नहीं दी थी. क्योंकि युवक पहले भी घर से लापता हुए था लेकिन कुछ दिनों बाद वापस घर लौट आया. इसके चलते परिजनों ने थाने में शिकायत भी नहीं की. फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. Dead body found in Khamtrai
क्या है मामला:खमतराई थाना क्षेत्र के नाले में लाश मिली है. लाश की पहचान आरपीएस कॉलोनी से लापता युवक देवेंद्र तांडी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक ऑटो चलाने का काम करता था. वह बीते 14 दिसंबर से लापता था. पहले भी वह घर छोड़ कहीं चला गया था कुछ दिनों बाद वापस लौट आया था जिसके चलते परिजनों ने थाने में सूचना नहीं दी थी.