छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : बदमाश कट मार कर चला रहे थे बाइक, युवक ने की आपत्ति तो पेट में घोंप दिया चाकू - युवक ने की आपत्ति तो पेट में घोंप दिया चाकू

रायपुर में बदमाश कट मार कर बाइक चला रहे थे. युवक ने आपत्ति की तो पेट में चाकू घोंप दिया. शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Raipur Police
रायपुर पुलिस

By

Published : Mar 21, 2022, 10:10 PM IST

रायपुर :राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश मामूली सी बात पर भी चाकू से हमला कर देते हैं. विधानसभा थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां बदमाशों को कट मारकर बाइक चलाने के लिए आपत्ति दर्ज कराना महंगा पड़ गया है. बदमाशों ने रास्ता रोक कर चाकू से हमला कर दिया है. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. होली के एक दिन पहले हुई इस चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल युवक किशन साहू को आज होश आया. इसके बाद पुलिस ने आज एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट : कांकेर गुमझिर मेला में नगर सैनिक की हत्या, मेला छोड़ भागे व्यापारी

आपत्ति जताने पर मारा चाकू
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है, जहां प्रार्थी वेद प्रकाश साहू ने एफआईआर दर्ज कराया है कि उसके भतीजे किशन साहू को पेट और जांघ में चाकू से वार किया गया है. उन्होंने शिकायत में बताया कि उनके भतीजे किशन साहू को 17 मार्च की दोपहर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला किया था. वारदात के बाद से किशन आइसीयू में भर्ती था. होश में आते ही उसने बताया कि अंशु गुप्ता और उसके साथी कट मार कर बाइक चला रहे थे. आपत्ति करने पर अंशु और उसके साथियों ने पेट और जांघ में चाकू से हमला किया.


पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
विधानसभा पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी की शिकायत पर अंशु गुप्ता समेत उसके अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. उनके ठिकाने खालबाड़ा सड्डू में भी तलाशी के लिए गई थी. आरोपी फरार हैं, जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details