छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में घायल होने के बाद भी डायल 112 के आरक्षक ने दिया साहस का परिचय, SSP ने दिया ये इनाम - रायपुर में आरक्षक घायल

रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद है. बदमाश अब पुलिस पर भी हमला करने में संकोच नहीं कर रहे हैं. गोलबाजार थाने में दो बदमाशों ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि आरक्षक कुलदीप नेताम ने साहस का परिचय देते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. SSP अजय यादव ने आरक्षक को इनाम के रूप में 2 हजार रुपये की प्राइज मनी दी है.

miscreants-attacked-the-constable-of-dial-112-with-a-knife-in-raipur
आरक्षक कुलदीप नेताम को मिला इनाम

By

Published : Aug 6, 2021, 4:32 PM IST

रायपुर:राजधानी में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं देखने को मिल रही है पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद बदमाश चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गोल बाजार थाना अंतर्गत शुक्रवार की सुबह शास्त्री बाजार के पास दो युवक चाकू लेकर घूम रहे थे. सूचना के आधार पर डायल 112 के आरक्षक कुलदीप नेताम वहां पहुंचा था. दोनों बदमाशों ने चाकू से आरक्षक पर वार करके घायल कर दिया. जिसके बाद गोल बाजार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी के शास्त्री बाजार के पास घटना में घायल डायल 112 में तैनात आरक्षक कुलदीप नेताम ने साहस का परिचय दिया और आरोपी को पकड़ लिया. आरक्षक के इस साहसिक कार्य को देखते हुए रायपुर के SSP अजय यादव ने उन्हें 2000 का नकद पुरस्कार दिया.

आरोपी

गोल बाजार थाना अंतर्गत शास्त्री बाजार के पास सुबह लगभग 5 बजे डायल 112 के आरक्षक को चाकू लेकर बदमाशों के घूमने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर आरक्षक उस जगह पर पहुंचा था. आरक्षक को देखते हुए दोनों बदमाशों ने आरक्षक के गाल और हाथ पर चाकू मार दिया. जिसके बाद आरक्षक का उपचार कराया गया.

आरक्षक कुलदीप नेताम

25 हाथियों के दल ने विधायक को घेरा, पानी के टंकी पर चढ़कर बचाई जान

शुक्रवार की सुबह हुई इस घटना में आरक्षक का उपचार कराने के बाद दोनों आरोपी को गोल बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी शराब के नशे में होना बताया जा रहा है. पकड़े गए आरोपियों के नाम महेश उर्फ आकाश नायक और पीयूष बघेल हैं. दोनों बदमाश चाकू लेकर क्यों और कैसे घूम रहे थे. इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details