छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, टीआई को नोंचा, सिपाही को दांत से कांटा - रायपुर क्राइम न्यूज

misbehavior with police in Raipur राजधानी रायपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान देर रात पुलिस का समिति के सदस्यों से विवाद हो गया. विसर्जन करने निकले समिति के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की. पुलिसकर्मियों के कॉलर पकड़े, जमकर धक्का मुक्की भी हुई. सिपाही को दांत से कांटा तो वहीं टीआई का गर्दन भी नोंचा गया.

रायपुर में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी
रायपुर में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी

By

Published : Oct 8, 2022, 7:34 PM IST

रायपुर: दुर्गा विसर्जन में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह विवाद दो दिन पहले हुआ था. देर रात समिति के सदस्य डीजे के साथ लाखे नगर चौक से महादेव घाट की ओर विसर्जन करने निकले थे. इसी बीच पुलिसकर्मियों ने देर रात डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगने की वजह से साउंड बंद करने की बात कही. जिस पर समिति के सदस्य ने पुलिसकर्मियों से ही बदसलूकी करना शुरू कर दिया. सूत्रों की मानें तो पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई है.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में बच्चा चोरी की घटनाएं कितनी सच, पुलिस के लिए बनीं चुनौती

जमकर हुआ हंगामा:यह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मामला है. लाखेनगर चौक के पास दो दिन पहले का विवाद बताया जा रहा है. यहां दुर्गा विसर्जन करने निकले समिति के सदस्यों का पुलिसकर्मियों से विवाद हुआ है. पुरानी बस्ती थाना के एसआई और कुछ जवान देर रात में डीजे बजाने की वजह से बंद करने पहुंचे थे. इसी बीच समिति के सदस्यों से झुमाझटकी हो गई.

कुछ बदमाशों ने एसआई के साथ धक्कामुकी की और हेड कांस्टेबल का कॉलर भी पकड़ा. इसके बाद मौके पर टीआई पहुंचे तो उसके साथ भी बदमाशों ने बदसलूकी की. फिर वायरलेस पर इसकी जानकारी मिलते ही आला अफसर के साथ ही दो से तीन थानों की पुलिस घटना स्थल पहुंची. अफसरों ने किसी तरह मामले को शांत कराने की कोशिश की. इसके बावजूद हंगामा नहीं थमा. समिति के सदस्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ बदसलूकी करने का आरोप लगाने लगे थे. फिलहाल इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

एक दर्जन से अधिक के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिसकर्मियों के साथ विवाद होने की वजह से मामले पर गुप्त तरीके से एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के अफसर भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वायरल वीडियो में टीआई के गर्दन को बदमाशों ने नोंचा. हेड कांस्टेबल का कॉलर पकड़े हुए लोग भी दिख रहे हैं. फिलहाल घटना के दो दिन बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वीडियो के आधार पर लोगों की खोजबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details