रायपुर :छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर के साथ बदसलूकी हुई है. बीच सड़क कार सवार युवकों ने ननकीराम कंवर के साथ बदसलूकी करते उन्हें धमकी दी है. घटना के बाद पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा विधायक ननकीराम कंवर ने कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया है. ननकीराम ने कहा कि "यदि विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या कुछ हो रहा होगा."
Misbehavior with Nankiram Kanwar: पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से रायपुर में बदसलूकी - Misbehavior with former Home Minister
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के साथ रायपुर में बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस मामले में कुछ युवकों ने ननकीराम कंवर के नजदीक कार लगाकर उन्हें धमकी दी है. घटना के बाद ननकीराम ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.
सिविल लाइन थाने पहुंचे ननकीराम :छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और रामपुर से बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर इस मामले से काफी खफा है. उनके साथ ये घटना शंकर नगर चौक के पास हुई है, जिसके बाद शिकायत करने के लिए ननकीराम सिविल लाइन थाना पहुंचे. ननकीराम कंवर के मुताबिक "उनकी गाड़ी के ठीक बगल में एक चार पहिया वाहन था, जिसमें कुछ लड़के सवार थे. ये लड़के राइट साइड से निकल रहे थे. गाड़ी रोकते ही उन्होंने बदसलूकी शुरू कर दी." आरोप है कि युवकों ने ननकीराम कंवर को धमकी दी. जबकि ननकीराम की गाड़ी में विधायक का बोर्ड लगा हुआ था.
ये भी पढ़ें- रायपुर में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली करने वालों को पुलिस का नोटिस
इस मामले में क्या है अफसरों का जवाब :इस मामले को लेकर सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि ''पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर जी थाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सिविल लाइन के कुछ अफसरों से बातचीत की है. हालांकि उनकी ओर से किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. थोड़ी देर बाद वे थाने से रवाना भी हो गए.''