रायपुर:आज प्रदेश भर में जिला मुख्यालय के बाहर मीसाबंदी और उनके परिजन सत्याग्रह करने जा रहे हैं. मीसाबंदी सम्मान निधि बंद करने से नाराज मीसाबंदी छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे.
रायपुर: सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे मीसाबंदी - जिला मुख्यालय के बाहर होगा प्रदर्शन
आज प्रदेश भर में जिला मुख्यालय के बाहर मीसाबंदी और उनके परिजन सत्याग्रह करने जा रहे हैं. मीसाबंदी सम्मान निधि बंद करने पर राज्य सरकार के खिलाफ ये लोग धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
![रायपुर: सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे मीसाबंदी misabandi protest against goverment in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5948727-thumbnail-3x2-high.jpg)
सरकार के खिलाफ मीसाबंदी करेंगे विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन के अलावा मीसाबंदी आज हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने को लेकर सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका भी दयर करेंगे.
कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस सरकार ने मीसा बंदियों को मिल रहे सम्मान निधि, बंद करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले का मीसाबंदियों समेत बीजेपी भी विरोध कर रही है.