छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरसींवा की स्पंज आयरन फैक्ट्री में नाबालिग मजदूर की मौत - Dharsiwa News

धरसींवा के देवी स्पंज आयरन फैक्ट्री में सुरक्षा को ताक पर रखकर काम लिया जा रहा है. जिसमें ताजा मामले में एक नाबालिग मजदूर की मौत हो ( Minor worker dies in Dharsiwa sponge iron factory) गई.

Minor worker dies in Dharsiwa sponge iron factory
धरसींवा की स्पंज आयरन फैक्ट्री में नाबालिग मजदूर की मौत

By

Published : Aug 8, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 8:06 PM IST

धरसींवा : औद्योगिक इकाइयों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर देवी स्पंज फैक्ट्री में सुरक्षा में लापरवाही के कारण करेंट लगने से श्रमिक की मौत हुई (Accident in Dharsiwa Devi Sponge Iron Factory) है. मृतक रविशंकर कुर्रे फैक्ट्री में काम कर रहा था. तभी मोटर का वायर कटा होने से पानी में करेंट फैलने से उसकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मजदूर मृतक के परिजनों के साथ फैक्ट्री में पहुंचे और घटना पर रोष (Minor worker dies in Dharsiwa sponge iron factory ) जताया.

बिना सुरक्षा उपकरण के होता है काम :श्रमिकों ने सुरक्षा उपकरण के बिना काम कराने का भी आरोप (Dharsiwa News) लगाया. टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि '' जांच उपरांत फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्यवाई की जाएगी. आपको बता दें कि देवी स्पंज फैक्ट्री में डेढ़ माह पहले भी दीवार गिरने से एक श्रमिक की मौत हो चुकी है.


कैसे हुआ हादसा:इस फैक्ट्री को ठेके पर चलाया जा रहा (Chhattisgarh news) है. ठेकेदार उमेश प्रजापति ने इसके लिए ठेके पर मजदूर रखे हैं. इसी कड़ी में एक नाबालिग मजदूर जिसकी उम्र 17 साल थी नियमों के विरुद्ध उससे फैक्ट्री में काम करवाया जा रहा था. इस दौरान संबंधिक बाल श्रमिक ने सुरक्षा के कोई भी उपकरण नहीं पहने थे.इसी दौरान कटे हुए वायर के कारण पानी में करंट फैला और श्रमिक की मौत हो गई. इस दौरान ना तो परिजनों को और ना ही मीडियाकर्मियों को फैक्ट्री के अंदर जाने दिया गया.

Last Updated : Aug 8, 2022, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details