छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में चचेरे भाई ने बहन से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज - रायपुर न्यूज

राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

minor raped in Raipur
रायपुर में नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Jun 23, 2020, 11:45 PM IST

रायपुर:शहर के खरोरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां चचेरे भाई ने नाबालिग बहन से दुष्कर्म किया. जिसके बाद मासूम ने खुद के शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की. इस घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक नाबालिग की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

मामले में चचेरे भाई ने नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी ने मासूम को घर में अकेले पाकर उसके साथ आनाचार किया. जिसके बाद मासूम मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गई. घटना के 3 दिन बाद नाबालिग ने रात को खुद को कमरे में बंद कर लिया. घर वाले उसे बाहर ढूंढने लगे. जब नाबालिग ने खुद के शरीर पर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की तो उसकी चीख सुनाई दी. जिसकी आवाज सुनकर परिजनों ने तत्काल कमरे का दरवाजा तोड़ा और मासूम के शरीर में लगी आग को बुझाया. लेकिन तब तक नाबालिग का 20 से 30 प्रतिशत शरीर बुरी तरह झुलस चुका था. घटना के बाद नाबालिग को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्टंट बाइकर्स के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, कई बाइक जब्त

रायपुर में जारी है इलाज

पुलिस ने बताया कि नाबालिग का इलाज रायपुर के सरकारी अस्पताल में जारी है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग का शरीर 20 से 30 प्रतिशत बुरी तरह जल चुका है. नाबालिक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. पुलिस आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details