रायपुर:शहर के खरोरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां चचेरे भाई ने नाबालिग बहन से दुष्कर्म किया. जिसके बाद मासूम ने खुद के शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की. इस घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक नाबालिग की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मामले में चचेरे भाई ने नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी ने मासूम को घर में अकेले पाकर उसके साथ आनाचार किया. जिसके बाद मासूम मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गई. घटना के 3 दिन बाद नाबालिग ने रात को खुद को कमरे में बंद कर लिया. घर वाले उसे बाहर ढूंढने लगे. जब नाबालिग ने खुद के शरीर पर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की तो उसकी चीख सुनाई दी. जिसकी आवाज सुनकर परिजनों ने तत्काल कमरे का दरवाजा तोड़ा और मासूम के शरीर में लगी आग को बुझाया. लेकिन तब तक नाबालिग का 20 से 30 प्रतिशत शरीर बुरी तरह झुलस चुका था. घटना के बाद नाबालिग को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.