छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, केस दर्ज - शारीरिक संबंध

मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में मंगलवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है.

Minor raped by pretending to marry
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Mar 9, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 5:26 PM IST

रायपुरःप्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन प्रदेश में कहीं न कहीं महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है. पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम नजर आ रही है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में आया है. खमतराई का रहने वाले अजय घुतलहरें पर आरोप है कि वो नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

बेमेतराः शादी का झांसा देकर नाबलिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

कई दिनों से लापाता थी नाबालिग बच्ची

नाबालिग के परिजनों ने आरोप लगाया है कि नाबालिग कई दिनों से लापता थी. जिसकी काफी खोज-बीन की गई. संदेश के आधार पर आरोपी युवक के घर तलाश की गई, जहां नाबालिग बरामद किया. घटना के बाद नाबालिग के परिजन पुलिस थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप
मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि आरोपी युवक खमतराई का रहने वाला है. उसका नाम अजय घुतलहरें है. युवक ने नाबालिग को शादी करने की बात कह कर अपने घर लाया था. पीड़िता के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक अभी फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 9, 2021, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details