छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार - accused arrested in pachpedi naka

रायपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में फरार शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर में नाबालिग से छेड़छाड़
रायपुर में नाबालिग से छेड़छाड़

By

Published : Oct 31, 2022, 9:40 AM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ कर रेप की कोशिश करने वाले फरार शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के साथ रेप की कोशिश की. एफआईआर दर्ज होने के बाद शातिर आरोपी शेख मुख्तार उर्फ लल्लू पठान अपने एक साथी आकाश सिन्हा उर्फ टीटू के साथ शहर से बाहर भागने की फिराक में था. तभी साइबर सेल की टीम ने उसको पचपेड़ी नाका के पास दबोचा और पुलिस के हवाले किया.

यह भी पढ़ें:जशपुर में नाग सांप के डसने पर गुस्साए बच्चे ने सांप को दांत से काटा, सांप की हुई मौत बच्चा जीवित

पुलिस के मुताबिक आरोपी लल्लू पठान अपने साथी टीटू के साथ शनिवार देर रात रायपुरा इलाके में कैफे रेस्टोरेंट पहुंचा और कैफे के बाहर झाडू लगा रहीं. 13 साल की नाबालिग से गांजा पीने वाला गोगो पेपर मांगा. जिस पर उसके द्वारा गोगो नामक चीज नहीं मिलती है. कहने पर लल्लू पठान और उसके साथी ने अश्लील गाली गलौज करते हुए नाबालिग की हाथ बांह पकड़कर छेड़छाड़ करते हुए बाइक पर जबरन बैठा लिया. कैफे के बाहर शोर सुनकर उसकी मां भाई द्वारा लल्लू पठान उसके साथी को मारने के लिए डंडा उठाया तो दोनों शातिर आरोपी नाबालिग को बाइक से उतार कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गये.


जिसके बाद नाबालिग परिवार के साथ डीडीनगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने शातिर बदमाश लल्लू पठान और टीटू के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी. फिलहाल डीडी नगर थाना पुलिस ने दोनो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि शातिर आरोपी पुरानी बस्ती और गुढ़ियारी थाना इलाके का गुंडा बदमाश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details