रायपुर: सोशल मीडिया में नेशनल हाइवे पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है. वीडियो में एक नाबालिग स्कूटर पर 7 लोगों को बैठाकर गाड़ी चला रहा है. स्कूटर चालक के साथ जितने भी लोग हैं सभी नाबालिग हैं. इसमें कुछ बच्चे सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ स्टैंड पर खड़े हैं और गाड़ी की रफ्तार भी तेज है. नेशनल हाइवे पर इस तरह की लापरवाही कहीं जान पर न बन जाए, क्योंकि यहां से भारी वाहन गुजरते हैं. इस तरह की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नेशनल हाइवे पर एक स्कूटर पर 7 लोग सवार होकर तेजी से जा रहे थे. हर किसी की नजर स्कूटर चालक पर थी. इतना ही नहीं बल्कि स्कूटर पर सवार बच्चे भी हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. बच्चों की इस लापरवाही का वीडियो एक राहगीर ने बनाया. उसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वहीं राजधानी की सड़कों पर इस तरह की लापरवाही का वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो वह अब कार्रवाई की बात कह रही है.
जांजगीर चांपा में तीन स्कूलों के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप