रायपुर: राजधानी के टिकरापारा में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने दो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही थी.
जानकारी के मुताबिक नाबालिगों ने मामूली बात पर 5 लोगों के परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी थी. इसमें झोपड़ी में मौजूद पति, पत्नी, दो बच्चियों समेत एक वृद्धा की मौत हो गई.मामले की जांच के दौरान दोनों नाबालिग आरोपियों को दोषी पाया गया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.