रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों का हेलीकॉप्टर से तूफानी दौरा जारी है. इसी कड़ी में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बलरामपुर का दौरा किया. बलरामपुर से वापस रायपुर लौटकर कृषि मंत्री ने रायपुर हेलीपैड पर मंत्रियों के दौरे पर चर्चा की. रविंद्र चौबे ने कहा कि ''मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के तहत हर 15 दिन में गौ पालकों के खाते में पैसे डालने का कमेंट किया था. पहली बार राजधानी के बाहर गोधन न्याय योजना के तहत गौ पालकों के खाते में राशि ट्रांसफर की गई. करीब पौने 11 करोड़ रुपए गौ पालको के खाते में ट्रांसफर किए गए.''
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भाजपा पर बरसे: मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों के प्रदेश दौरे को लेकर रविंद्र चौबे ने कहा कि ''मुख्यमंत्री का 90 विधानसभा के दौरे का कार्यक्रम है. इन जगहों पर वे रात्रि विश्राम भी कर रहे हैं. बुधवार को सीएम भूपेश बघेल के दौरे में मंत्री और अधिकारी शामिल थे. इस दौरान कई जगहों का जायजा लिया गया. सरकारी योजनाओं का फीडबैक लेने खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों के बीच पहुंच रहे हैं.''
ये भी पढ़ें:बलरामपुर में सीएम बघेल ने जल संसाधन विभाग के इंजीनियर को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों के इस दौरे को चुनावी दौरे से जोड़कर देखने पर रविन्द्र चौबे ने कहा कि '' 2 साल कोरोना में निकल गया. यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा का दौरा कर रहे हैं. कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. मैं खुद मुख्यमंत्री के साथ गया था. सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हमारी पहली प्राथमिकता है.''
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का भाजपा पर हमला: भाजपा ने खजाना खाली होने के बाद किराए के हेलीकॉप्टर से प्रदेश में मंत्रियों के भ्रमण के आरोप लगाए हैं. मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी को केवल आरोप लगाना है. अपने कार्यक्रमों को देखने के लिए फील्ड में जा रहे हैं तो इसमें भाजपा को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. जनता से मुख्यमंत्री सीधे रूबरू हो रहे हैं. पूरे छत्तीसगढ़ की जनता सौभाग्य समझ रही है कि मुख्यमंत्री सीधे उनसे जाकर मिल रहे हैं. वह सरकार के कार्यक्रम की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर राइड:10वीं 12वीं के टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर राइड कराने के निर्णय पर रविन्द्र चौबे ने कहा कि ''हर जिले के 10वीं 12वीं के टॉपर को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा. इससे बच्चों में खुशी की लहर है. इस हेलीकॉप्टर राइड का रूट बच्चों के हिसाब से बाद में तय किया जाएगा.''