छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव RP मंडल को दी गई विदाई, 30 नवंबर को हो रहे हैं रिटायर

भूपेश कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव आरपी मंडल को विदाई दी गई. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आरपी मंडल के मार्गदर्शन में राज्य ने विकास के अनेक आयाम तय किए.

ministers-farewell-to-chief-secretary-rp-mandal-at-bhupesh-cabinet-meeting-in-raipur
भूपेश कैबिनेट की बैठक में RP मंडल को दी गई विदाई

By

Published : Nov 28, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 8:28 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में मंत्री परिषद की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही भूपेश कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव आरपी मंडल को विदाई दी गई.

भूपेश कैबिनेट की बैठक में RP मंडल को दी गई विदाई

पढ़ें:भूपेश कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में लाख को खेती का दर्जा, राज्य के मजदूरों का होगा पंजीयन

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं. ऐसे में भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान आरपी मंडल को नेता-मंत्रियों और अधिकारी-कर्मचारियों ने विदाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री सहित मंत्री परिषद के सदस्यों ने आरपी मंडल को दीर्घायु, स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.

पढ़ें:SPECIAL: सरकार के ऐतिहासिक धान खरीदी के दावों पर विपक्ष के सवाल, ऐसी हैं तैयारियां

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने RP मंडल के कार्यों की प्रशंसा की

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आरपी मंडल के मार्गदर्शन में राज्य ने विकास के अनेक स्वपन तय किए. कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम की चुनौती भरे कार्य में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में संक्रमण की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में नियंत्रण में रही.

Last Updated : Nov 29, 2020, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details