रायपुर : प्रदेश में गिरते भू-जल स्तर को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने चिंता जाहिर करते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की अपील की थी. एक कार्यक्रम के दौरान मंच से उन्होंने अधिकारियों और मंत्रियों को निजी और शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए अपील की थी. इसके लिए उन्होंने अपने निज निवास में साल 2000 में इस सिस्टम को लगाने का उदाहरण भी दिया था.
सीएम ने अधिकारियों और मंत्रियों से अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की अपील की थी इस अपील के बाद भी अब इस सिस्टम को लगाने को लेकर कोई ठोस नीति या योजना नहीं बनी है. प्रशासन इस सिस्टम को लगाने पर जोर दे रहा है. सीएम की इस अपील का असर न तो मंत्रियों पर हुआ और न ही अधिकारियों पर. ETV भारत ने जब मंत्रियों के बंगलों की पड़ताल की, तो पता चला कि कुछ मंत्रियों को छोड़ बाकी मंत्रियों के बंगले में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगा हैं.
मंत्रियों के बंगलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगने पर परिवहन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि 'वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बहुत जरूरी है और जहां नहीं है वहां आने वाले समय में जल्द लगाया जाएगा'.
पढ़ें : VIDEO: मंच पर ऐसे भिड़े पुन्नूलाल और शिव डहरिया कि लोटपोट हुए CM बघेल
इन मंत्रियों के बंगले में नहीं लगा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
- PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू के सिविल लाइन स्थित बंगला नंबर सी-3 में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाया गया है, जिस विभाग के जिम्मे वाटर हार्वेस्टिंग लगाने की जिम्मेदारी है, उस विभाग के मंत्री के बंगले में ही वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगा है.
- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के सिविल लाइन स्थित बंगला नंबर डी-8 में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाया गया है. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के बंगले में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के नाम पर PWD विभाग द्वारा सिर्फ कुछ पाइप बिछा दी गई है, लेकिन पूरा सिस्टम लगाना विभाग भूल गया है.
- कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के घर में भी सिस्टम नहीं लगा है. कृषि मंत्री के जिम्मे किसानों को पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है, लेकिन उन्होंने भी इस ओर रुचि नहीं दिखाई.
- वन मंत्री मोहम्मद अकबर के बंगले में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगा है.
- आबकारी मंत्री कवासी लखमा के शंकर नगर स्थित बंगले में भी अब तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाया गया है.
इन मंत्रियों के बंगले में लगा है रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
- चरण दास महंत, अध्यक्ष, विधानसभा छत्तीसगढ़
- जयसिंह अग्रवाल, मंत्री, राजस्व विभाग
- शिव डेहरिया, मंत्री, नगरी निकाय विभाग