छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: सोशल मीडिया पर रमन सिंह के ज्यादा फॉलोवर्स, लेकिन एक्टिवनेस में सीएम बघेल ने मारी बाजी

आज की तारीख में हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है. आम लोगों के साथ उनके लोकप्रिय जनप्रतिनिधि भी लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट रहते हैं. इस ऑनलाइन के खेल में फॉलोवर्स का भी एक अलग खेल होता है.

social media
सोशल मीडिया

By

Published : Jul 26, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:50 PM IST

रायपुर:एक दौर था जब नेता जमीन पर उतरते थे, वहां जनता की भीड़ से उस नेता की ताकत का अंदाजा लगाया जाता था, लेकिन इस आधुनिकीकरण के दौर में सोशल साइट्स पर फैन और फॉलेवर्स नेताओं की ताकत और रुतबा तय कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई इसी पर एक्टिव है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कई मंत्री, नेता और जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर पहले की अपेक्षा ज्यादा सक्रिय नजर आते हैं. लॉकडाउन के दौरान आम जनों को भी सोशल मीडिया के जरिए ही नेता, मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने दर्शन दिया है.

सोशल मीडिया पर कौन है किसपर भारी

इस दौरान सोशल साइट्स के कई बड़े फायदे भी सामने आया हैं. इसमें सबसे बड़ा फायदा ये दिखा है कि अब जनप्रतिनिधि बिना कहीं गए और भागदौड़ किए एक साथ प्रदेश के कई क्षेत्र के लोगों के साथ संपर्क कर सकते हैं और कई बड़े मामले को भी चुकटी में सुलझा लेते हैं. हालांकि इसके कई खामियां भी हैं, इसमें कहा जाता है कि सोशल साइट्स पर एक वर्ग जो इंटरनेट चलाना जानता है और जिसके पास स्मार्ट फोन या कम्प्यूटर लैपटॉप की सुविधा है, वहीं अपने जनप्रतिनिधियों से जुड़ सकता है. ऐसे में गरीब और निरक्षर जनता अपने जनुप्रतिनिधि से और दूर हो गए हैं. बहरहाल, आधुनिकीकरण के दौर में फैन फॉलेवर्स ही नेता की ताकत तय कर रहे हैं.

लोकप्रिय नेताओं के ट्वीट के आंकड़े

पढ़ें- EXCLUSIVE: 3 दिन बाद भी कोरोना संक्रमित को अस्पताल ले जाने नहीं पहुंची टीम, परिवार ने लगाई गुहार

अब जब सबकुछ सोशल मीडिया से तय हो रहा है, तो जानते हैं कि छत्तीसगढ़ के नेता सोशल साइट्स पर कितने एक्टिव हैं और किसके कितने फैन फॉलोवर्स हैं. सबसे पहले बात करते हैं फेसबुक की, जिसपर अरबों लोग सक्रिय हैं. फेसबुक में पोस्ट, वीडियो और फोटो के जरिये से एक साथ करोड़ों लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा सकती है, छत्तीसगढ़ के किसके कितने फॉलोवर्स हैं इसपर डालते हैं एक नजर...

24 जुलाई तक की स्थिति में

फेसबुक पर किसके कितने फॉलोवर्स

नाम फॉलोवर्स कब से एक्टिव
रमन सिंह 3476534 13 सितंबर 2011
बृजमोहन अग्रवाल 506108 14 जून 2012
भूपेश बघेल 394166 6 जून 2012
अजय चंद्राकर 355191 11दिसंबर 2010
टीएस सिंहदेव 259413 22अक्टूबर2014
ओपी चौधरी 253832 9 सितंबर2013
सरोज पांडे 150470 3 अप्रैल 2013
ताम्रध्वज साहू 36641 2 अप्रैल 2014
मोहन मरकाम 17481 19 अगस्त 2014

अब बात करते हैं ट्विटर की, ये फिलहाल फेसबुक से भी ज्यादा प्रभावी है. ट्विटर पर छत्तीसगढ़ के नेता कब से एक्टिव हैं और उनके कितने फॉलोवर्स हैं...इसपर एक नजर..

ट्विटर पर कितने फॉलोवर्स-

नाम फॉलोवर्स कब से एक्टिव
रमन सिंह 2.3m सितंबर 2011
भूपेश बघेल 362.5k मई 2016
टीएस सिंहदेव 127 k जनवरी 2012
सरोज पांडे 88.9k मई 2013
बृजमोहन अग्रवाल 31.2k फरवरी 2013
अजय चंद्राकर 23.7k सितंबर 2010
मोहन मरकाम 21.9k सितंबर 2014
ताम्रध्वज साहू 19.2k दिसंबर 2018
ओपी चौधरी 17.7k अगस्त 2013

पढ़ें- वाह रे सिस्टम ! पोस्टमार्टम के लिए 70 किमी आए लेकिन रिश्वत के लिए गिरवी रखनी पड़ी गाड़ी


भूपेश बघेल के फॉलोवर्स की संख्या में तेजी

IT के जानकार मोहित साहू बताते हैं, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का टि्वटर अकाउंट साल 2011 में बना है और उनके फॉलोवर्स सबसे ज्यादा है. इस दौरान रमन सिंह ने 12 हजार 62 ट्वीट हैं. इधर, छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल का ट्विटर अकाउंट साल 2016 में बना है. इसलिए उनके फॉलोवर्स कम है, लेकिन ट्वीट करने की बात की जाए तो भूपेश बघेल ने मात्र 4 साल में ही 10 हजार 518 ट्वीट किए हैं. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल के फॉलोवर की संख्या भी तेजी से बढ़ी है और अभी भी यह फॉलोवर्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

पढ़ें- कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में पर्याप्त बेड: मुख्यमंत्री

बस थोड़ा पिछे हैं सीएम बघेल

कांग्रेस IT सेल के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा बताते हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सोशल अकाउंट साल 2016 में शुरू हुआ, जबकि रमन सिंह का साल 2011 से आकाउंट एक्टिव है. बावजूद इसके सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट की संख्या रमन सिंह के ट्वीट से महज कुछ 100 ही कम है. इससे जाहिर है कि भले ही रमन सिंह के फॉलोवर्स की संख्या ज्यादा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर सीएम बघेल की सक्रियता उनसे ज्यादा है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details