छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री टीएस सिंहदेव ने पुणे में फंसे जवानों से की बात, जवानों ने बोला थैंक्यू - minister ts singhdev

पुणे में फंसे जवानों से मंत्री टीएस सिंहदेव ने बात की है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि जवानों के ठहरने खाने-पीने की पूरी व्यवस्था कराई जा रही है.

CM BAGHEL TWEET ON JAWAN STUCK IN PUNE
जवानों ने बोला थैंक्यू

By

Published : Mar 24, 2020, 5:53 PM IST

रायपुर: पुणे में फंसे जवानों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का धन्यवाद किया है. जवानों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से बात हुई है. उन्होंने हमें पुणे से जल्द निकाले जाने का आश्वासन दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर जवानों को निश्चिंत रहने के लिए कहा. सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि 'मुझे सूचना है कि छत्तीसगढ़ के 64 जवान पुणे में ट्रेनिंग के लिए गए थे और लौट नहीं सके हैं. इस समय यात्रा करना ठीक नहीं है. जवान वहीं रुके रहें, धैर्य और सावधानी रखें. आपकी सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है. ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों से हमारे अधिकारियों ने बात की है. जवानों के ठहरने खाने-पीने की पूरी व्यवस्था कराई जा रही है.

बता दें कि नगर सेना अग्निशमन के 64 जवानों को ट्रेनिंग के लिए पुणे भेजा गया था. जहां कोरोना के चलते ट्रेनिंग को रद्द कर दिया गया है और 64 जवान वहीं फंसे हुए हैं. उधर वहां के ग्रामीण जवानों पर इलाका छोड़ने का दवाब बना रहे हैं.

राज्य सरकार से लगाई थी गुहार

जवानों का कहना है कि वे लगातार शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई है. जवानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से उन्हें वापस लाने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई थी.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवानों से की बात

स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव जानकारी मिलते ही सभी जवानों से बात की और उन्हें पूरी तरीके से आश्वस्त किया. उन्होंने जवानों से बात करते हुए कहा कि 'महाराष्ट्र सरकार से भी बात की जाएगी और जब तक स्थिति सही नहीं हो जाती तब तक वहीं सुरक्षित रह सकते हैं'

रेल सुविधा शुरू होने के बाद ला पाएंगे वापस

वहीं डीआईजी ने मामले में कहा है कि 'जब तक रेल सुविधा शुरू नहीं हो जाती, तब तक हम जवानों को यहां नहीं बुला सकते. उनसे हमारी बात हुई है और रेल सुविधा शुरू होने के बाद हम उन्हें यहां बुला पाएंगे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details