छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फूलों के बुके की जगह किताब या पौधा बेहतर तोहफा : टीएस सिंहदेव - फूलों के बुके

मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि वे अब फूलों के बुके या फिर कोई भी तोड़ी गई चीजें स्वीकार नहीं करेंगे.

Minister TS Singhdev said he will no longer accept bouquets of flowers
मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jan 6, 2020, 10:02 PM IST

रायपुर: मंत्री टीएस सिंहदेव अपने शांत, शालीन स्वभाव के साथ-साथ परिवर्तनकारी फैसले लेने कि लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में मंत्री टीएस सिंहदेव अब फूलों के बुके स्वीकार नहीं करने का फैसला लिया है.

मंत्री टीएस सिंहदेव
उन्होंने कहा कि 'वे अब तोड़ी गई चीजों को स्वीकार नहीं करेंगे. कोई भी उनसे मिलने बंगले पर आए तो फूलों का बुके न लेकर आए'.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'अधिकारी मीटिंग में या फिर मिलने आए लोगों द्वारा दिए जाने वाले फूलों के बुके या फिर कोई भी तोड़ी गई चीजें स्वीकार नहीं करेंगे. हमने अपने सभी विभागों की बैठक में ऐसे तोहफों के लिए मना कर दिया है.

'किताब या पौधा भेंट करें'

उन्होंने कहा कि 'हमारी कोशिश रहेगी कि हम जहां भी जाएं यह स्वीकार न करें. इसके बदले यदि कोई किताब या पौधा दें तो वह हमारे लिए ज्यादा बेहतर तोहफा होगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details