छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Nov 14, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 11:00 PM IST

ETV Bharat / state

राजधानी में दिवाली की धूम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की मां लक्ष्मी की पूजा

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिवाली त्योहार के उपलक्ष्य में अपने घर में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की. साथ ही मंत्री ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

Minister TS Singhdev performed pooja
पूजा करते मंत्री टीएस सिंहदेव

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिवाली त्योहार के उपलक्ष्य में अपने घर में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ के जनता के लिए सुख समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना की.

रायपुर में मनाई जा रही दिवली

मंत्री सिंहदेव ने इस अवसर पर कहा कि भारतवर्ष में दीपावली त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हर घर में आज के दिन दीपक जलाकर अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की कामना की जाती है. पूरे प्रदेश में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है.

पूजा करते मंत्री टीएस सिंहदेव

दूधाधारी मठ में जलाए गए गोबर के दीये

शहर के दूधाधारी मठ में भी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. मंदिर में दिवाली के अवसर पर दीप प्रज्जवलित किए गए. मठ के महंत रामसुंदर दास ने बताया कि आज दिवाली के मौके पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया है. साथ ही मंदिर में गोबर से बने दीये भी प्रज्जवलित किए गए.

पूजा करते मंत्री टीएस सिंहदेव

कोंडागांव पुलिस ने शहीद जवान के परिवार के साथ मनाई दिवाली, परिजनों को दिए उपहार

शहीद जवानों के परिजनों के साथ दिवाली

वहीं छत्तीसगढ़ शासन और पुलिस मुख्यालय रायपुर की ओर से जारी निर्देश का पालन करते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने दिवाली के शुभ अवसर पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में शहीदों के परिवार वालों से मुलाकात कर उनके साथ दिवाली मनाई. दिवाली के मौके पर शहीदों के परिवारों के घर पहुंचकर उन्होंने उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और मिठाई और पटाखे बांटे.

Last Updated : Nov 14, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details