छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर से की फोन पर चर्चा, डाक सेवा मुहैया कराने की मांग - एम्स में 500 बिस्तर तैयार किया जाएगा

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से फोन पर बातचीत की और कई विषयों पर दोनों के बीच चर्चा हुई.

Health Minister TS Singhdev
स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Mar 31, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Mar 31, 2020, 12:07 PM IST

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केन्द्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से फोन पर चर्चा कर छत्तीसगढ़ के लिए त्वरित डाक सेवा मुहैया कराने की मांग की. उन्होंने रविशंकर प्रसाद से भारतीय डाक सेवा के माध्यम से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे या अन्य शहरों से मास्क, पीपीई, दवाईयां और जांच-इलाज के लिए अन्य जरूरी सामानों को छत्तीसगढ़ तक पहुंचाने और प्रदेश के भीतर विभिन्न क्षेत्रों में इनका त्वरित वितरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के बाद केन्द्रीय संचार मंत्री ने डाक विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. प्रसाद ने छत्तीसगढ़ में भारतीय डाक सेवा के निदेशक को तुरंत फोन कर इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. डाक सेवा के स्थानीय निदेशक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को फोन कर बताया कि दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ तक सामान पहुंचाने और राज्य के भीतर इनका त्वरित वितरण सुनिश्चित करने के लिए डाक विभाग पूरी तरह तैयार है. इसके लिए जरूरत के मुताबिक तत्काल गाड़ियां लगाई जाएंगी.

कोरोना वायरस टेस्ट के लिए की जा रही है व्यवस्था

मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि 'प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा संदिग्धों के कोरोना वायरस टेस्ट की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन रीएजेंट्स और कन्ज्यूमेबल्स (Reagents and Consumables) की कम आपूर्ति के कारण इसमें दिक्कत आ रही है. बाजार में आज से ये सामान मिलने शुरू हो गए हैं. जल्द से जल्द इन्हें खरीदकर इस सप्ताह के अंत तक टेस्ट की संख्या दोगुणा करने का लक्ष्य है. आने वाले सप्ताहों में टेस्ट की संख्या कई गुना बढ़ाई जाएगी.'

एम्स में जल्द 500 बिस्तर तैयार किया जाएगा

मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि 'आपात स्थिति से निपटने के लिए इलाज के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. एम्स रायपुर में 200 बिस्तरों और माना में 100 बिस्तरों की व्यवस्था है. एम्स में जल्दी ही 500 बिस्तर तैयार हो जाएंगे. एम्स प्रबंधन की ओर से कोविड-19 के उपचार के लिए क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है. वहां प्रबंधन से स्वास्थ्य विभाग की लगातार चर्चा जारी है. उम्मीद है वहां 300 नए बिस्तर और तैयार हो जाएंगे.'

सभी जिलों में 5-5 गाड़ियों की होगी व्यवस्था

सभी जिलों को भी इसकी तैयारी के निर्देश दिए गए हैं. कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण प्रभावित जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को भी जल्द सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा. इसके लिए आज आदेश जारी कर दिए गए हैं. सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि 108 एम्बुलेंस सेवा के साथ ही मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्रों तक लाने-ले जाने के लिए अलग से पांच गाड़ियों की व्यवस्था रखें.

41 सैंपलों का रिपोर्ट आना बाकी

कोविड-19 के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सभी संदिग्धों की कॉन्टैक्ट-ट्रेसिंग और एक्टिव सामुदायिक सर्विलांस का भी विस्तार किया जा रहा है, ताकि प्रभावितों की तुरंत पहचान कर इलाज शुरू किया जा सके. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब तक 580 सैंपलों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 573 निगेटिव और 8 पॉजिटिव पाए गए हैं. 41 सैंपलों की जांच जारी है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details