रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केन्द्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से फोन पर चर्चा कर छत्तीसगढ़ के लिए त्वरित डाक सेवा मुहैया कराने की मांग की. उन्होंने रविशंकर प्रसाद से भारतीय डाक सेवा के माध्यम से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे या अन्य शहरों से मास्क, पीपीई, दवाईयां और जांच-इलाज के लिए अन्य जरूरी सामानों को छत्तीसगढ़ तक पहुंचाने और प्रदेश के भीतर विभिन्न क्षेत्रों में इनका त्वरित वितरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया.
स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के बाद केन्द्रीय संचार मंत्री ने डाक विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. प्रसाद ने छत्तीसगढ़ में भारतीय डाक सेवा के निदेशक को तुरंत फोन कर इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. डाक सेवा के स्थानीय निदेशक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को फोन कर बताया कि दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ तक सामान पहुंचाने और राज्य के भीतर इनका त्वरित वितरण सुनिश्चित करने के लिए डाक विभाग पूरी तरह तैयार है. इसके लिए जरूरत के मुताबिक तत्काल गाड़ियां लगाई जाएंगी.
कोरोना वायरस टेस्ट के लिए की जा रही है व्यवस्था
मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि 'प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा संदिग्धों के कोरोना वायरस टेस्ट की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन रीएजेंट्स और कन्ज्यूमेबल्स (Reagents and Consumables) की कम आपूर्ति के कारण इसमें दिक्कत आ रही है. बाजार में आज से ये सामान मिलने शुरू हो गए हैं. जल्द से जल्द इन्हें खरीदकर इस सप्ताह के अंत तक टेस्ट की संख्या दोगुणा करने का लक्ष्य है. आने वाले सप्ताहों में टेस्ट की संख्या कई गुना बढ़ाई जाएगी.'
एम्स में जल्द 500 बिस्तर तैयार किया जाएगा