छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री टीएस सिंहदेव ने वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे युवाओं से लिया फीडबैक

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर में वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया. उन्होंने टीकाकरण के संबंध में युवाओं से फीडबैक भी लिया.

Minister TS Singhdeo
मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : May 10, 2021, 11:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को टीका लग सके, उसकी पूरी कोशिश कर रही है. साथ ही टीका लगवाने के लिए पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खुद मौके पर पहुंचकर टीकाकरण केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

कर्मचारियों से ली जानकारी

इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवर को राजधानी रायपुर में दो टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया. वे जीई रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम और शंकर नगर स्थित बीटीआई मैदान में स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

छत्तीसगढ़ में 6 दिनों में 9 फीसदी तक पॉजिटिविटी रेट कम हुई, रिकवरी बढ़ी

युवाओं से लिया फीडबैक

मंत्री सिंहदेव ने वहां टीकाकरण के लिए पहुंचे 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवाओं से चर्चा कर फीडबैक भी लिया. उन्होंने टीकाकरण के लिए तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बात कर वहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details