रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के प्रतिनिधियों से मिलकर चर्चा की. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात के बाद कहा कि कोरोना काल में जनसेवा का काम अनवरत जारी रहेगा. सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की जायज मांगों पर सरकार विचार करेगी, घोषणा पत्र हमारा कमिटमेंट है और कांग्रेस पार्टी किसी हाल में इससे पीछे नहीं हटेगी.स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद NHM कर्मचारियों ने फिलहाल अपनी हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है.
NHM कर्मचारियों से मंत्री सिंहदेव ने की मुलाकात बता दें कि नियमितीकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा के स्वास्थ्य कर्मचारी भी हड़ताल पर थे.
स्टाफ नर्सों का कहना था कि उन्हें कोविड वार्ड में ड्यूटी के दौरान कई तरह की दिक्कत हो रही है. फिर भी उन्होंने जनसेवा के नाते अपना काम जारी रखा, लेकिन सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है. कर्मचारियों का ये आंदोलन बीते 19 सितंबर से चल रहा है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने सीएमएचओ (CMHO) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
पढ़ें-अनिश्चितकालीन हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी, नियमितीकरण की मांग
पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनने के 10 दिनों बाद ही संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण की बात कही थी, लेकिन आज एक साल बीत जाने के बाद भी इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है.